देवरिया में डिवाइडर से टकराई बाइक, दो की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दु क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने में बाइक सवार चाचा, भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने शनिवार को यहां बताया कि रुद्रपुर क्षेत्र के रनिहावा उर्फ चिरईगोड़ा गांव निवासी गोविन्द राजभर (25), किशन चौहान(24) और आदित्य राजभर (11) गांव से गई एक तिलक में भाटपारानी क्षेत्र के महिपार गांव में गये हुए थे और वे लोग तिलक समारोह से शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव वापस आ रहे थे कि बहादुरपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

रफ्तार तेज होने से सभी सवार सड़क पर जा गिरे, जिससे मौके पर ही गोविंद और आदित्य की मौत हो गई जबकि किशन का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर यहां पोस्टमार्टम करा रही है।

यह भी पढ़ें;-आगरा: हाईवे पर बेकाबू बस सड़क किनारे बने खोके में घुसी, चालक की मौत

संबंधित समाचार