भीमताल: स्कूल में छात्र हुआ बीमार, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 

भीमताल: स्कूल में छात्र हुआ बीमार, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 

भीमताल, अमृत विचार। विकासखंड धारी में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पदमपुरी के ग्राम सरना में रहने वाले 14 वर्षीय संजय कुमार पुत्र पूरन चंद्र की मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार संजय कुमार रोज की तरह स्कूल के लिए निकला। घर से निकलते समय उसने दूध पिया।

बताया जा रहा है कि रास्ते में उसने पानी भी पिया। स्कूल पहुंचने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। विद्यालय के शिक्षक उसको पदमपुरी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी तबीयत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं होने के कारण परिजन और शिक्षक उसको निजी वाहन से सामुदायिक चिकित्सालय ले कर गए, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इधर थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र के शव का पंचनामा भर लिया गया है। देर रात तक पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई जारी थी।