मुख्यमंत्री धामी ने टनल में फंसे श्रमिक के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढाढस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंपावत/नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपनी विधानसभा के भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों में से एक टनकपुर के छीनिगोठ निवासी पुष्कर सिंह एरी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढ़ाढस बंधाया। मुख्यमंत्री आज श्रमिक ऐरी के निवास पर गये और परिजनों से सांत्वना देते हुए कहा कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला लिया जाएगा।

सभी श्रमिक सकुशल हैं। बस कुछ घंटों की बात है सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से 8 से 10 मीटर की दूरी शेष रह गयी है। सभी को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - महज 13 मीटर दूर हैं श्रमिक, सुरंग में फंसे मशीन कटर निकालने का काम शुरू

संबंधित समाचार