लखनऊ: रियल एस्टेट कारोबारियों पर धोखाधड़ी का आरोप, जांच में जुटी दुबग्गा पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

काकोरी/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में कम दर में जमीन दिलाने का झांसा देकर रियल एस्टेट कारोबारियों ने एक शख्स से पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। रूपये देने के बावजूद पीड़ित को न तो जमीन मिली और न ही पैसा वापस मिला। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दुबग्गा थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दायर की।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।बेगरिया, 10 एन्क्लेव निवासी सैय्यद जमानत अब्बास ने दुबग्गा थाने में ग्रीजेल इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्धक और गोमतीनगर के विक्रांतखंड-1 निवासी मो. आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आसिफ ने उसे हरदोई रोड के समीप एक डिग्री कॉलेज के पास एक प्लाट दिखाया। मकान पंसद ने आरोपी ने पांच लाख रुपये बतौर एडवान्स मांगे और कहाकि उक्त प्लाट की बुकिंग कर शेष पैसा रजिस्ट्री के बाद जमा किया जाएगा। बहाकावे में आकर पीड़ित ने दो किश्तों में आरोपी के खाते में रुपया ट्रासंफर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने ग्रीजेल इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्धक उसकी मुलाकात कराई।

हालांकि रुपया देने के बाद भी आरोपियों रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं हुए। इस पर पीड़ित ने रुपया मांग तो वह आनकानी करने लगे। ठगे जाने पर पीड़ित ने दुबग्गा थाने में तहरीर दी,लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अजी दायर कर आरोपियों के खिलाफ दुबग्गा थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर कराई है। प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत पूरी यूपी में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र

संबंधित समाचार