संभल: नीलगाय से टकराई एडीजे की कार, बड़ा हादसा बचा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

 गुन्नौर (संभल), अमृत विचार। बुलंदशहर में तैनात अपर सत्र न्यायाधीश की निजी कार मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर नीलगाय से टकरा गई, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। एडीजे, उनके दो पुत्र और चालक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने निजी वाहन से एडीजे को बुलंदशहर भिजवा दिया।

एडीजे (परिवार न्यायालय) राखी दीक्षित अपने दो पुत्रों के साथ मंगलवार को कार से शाहजहांपुर से बुलंदशहर लौट रही थीं। कार चालक राहुल चला रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे कार मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर गुन्नौर से आगे गांव बिचपुरी सैलाब के पास पहुंची तो खेतों से निकलकर नीलगाय सामने आ गई, जिससे कार टकरा गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मामला न्यायिक अधिकारी का होने पर पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि एडीजे व उनके पुत्रों को निजी वाहन से बुलंदशहर भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें:- संभल : रेलवे क्रासिंग पर पलटी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मुख्य मार्ग जाम

संबंधित समाचार