कन्नौज: इत्र कारोबारी के फर्म पर जीएसटी टीम का छापा, कई दस्तावेजों को ले गई अपने साथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। शहर के एक बड़े इत्र कारोबारी के फर्म के कार्यालय पर जीएसटी टीम ने छापामारी की। टीम कई दस्तावेजों को अपने साथ ले गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इत्र कारोबारियों में खलबली मच गई। जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि विशेष अनुसंधान शाखा ने टैक्स में हेरफेर को लेकर जांच की है। यदि टैक्स चोरी का मामला पाया जाता है तो कार्रवाई होगी। 

मंगलवार को जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) इटावा के ज्वाइंट कमिश्नर अशोक बनर्जी, डिप्टी कमिश्नर नाजिर अहमद, असिस्टेंट कमिश्नर अरुण कुमार गौतम की टीम ने पुलिस बल के साथ शहर के मोहल्ला भटपुरी में मलिक परफ्यूम इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। टीम ने कंपनी के सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की। कई घंटे तक कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की गई और बैंक विवरण समेत ऑनलाइन पोर्टल को भी चेक किया गया।

इस दौरान टैक्स अदायगी में गड़बड़ी मिलने पर अधिकारी कई दस्तावेज अपने साथ ले गए। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी के सालाना टर्न ओवर के सापेक्ष टैक्स कम दिया गया था, जिससे गड़बड़ी की आशंका थी। ऑनलाइन पोर्टल पर भी वार्षिक टर्न ओवर अधिक दिखाया गया था। इस तरह आंकड़ों में हेरफेर कर टैक्स कम जमा किया गया। इस मामले की जांच जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) कर रही है। बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि टैक्स चोरी का मामला पाया जाएगा तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

इत्रनगरी में पहले भी हो चुकी छापेमारी
शहर के इत्र कारोबारियों के यहां छापामारी होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी छापामारी हो चुकी है, जिसमें शहर के बड़े कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के यहां करोड़ों रुपये टीम को मिले थे। इसके अलावा कई अन्य इत्र कारोबारियों के यहां छापामारी हो चुकी है। मंगलवार को जब एसआईबी की टीम मोहल्ला भटपुरी पहुंची और छानबीन की तो कई इत्र कारोबारियों में खलबली मच गई। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें;-Allahabad HighCourt: शिक्षक भर्ती मामले में आगामी दो माह में मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन

संबंधित समाचार