सोनू सूद ने कहा- फतेह में जैकलीन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडीस ने काफी अच्छा काम किया है और फिल्म फतेह में जैकलीन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। सोनू सूद इन दिनों फिल्म 'फतेह' में काम कर रहे हैं। फिल्म फतेह सोनू सूद के होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले बनायी जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म 'फतेह' एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर आधारित है। इस फिल्म को वैभव मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हैकर्स पर आधारित होने वाली है। सोनू सूद ने बताया कि 'फतेह जैकलीन के लिए बेस्ट बनने वाली है। मैं हमेशा कहता रहता हूं कि उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और फतेह में उनका प्रदर्शन अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। 

ये भी पढे़ं- मेरी सभी फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं : प्रशांत नील

 

संबंधित समाचार