हल्द्वानी: 315 बोर के तमंचे से फायर झोंकने का आरोपी उस वक्त पकड़ा गया जब...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर आधी रात युवक को गोली मारने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

मूलरूप से कोटाबाग का रहने वाला उमेश सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह यहां स्मार्ट बाजार में सेल्समैन है और गंगा कालोनी मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहता है। बताया जाता है कि 27 नवंबर की रात उमेश का भाई कमल देहरादून से लौट रहा था और उमेश घर से उसे लेने जा रहा था। गली से निकलते वक्त उसने भाई को फोन लगाया और बात करते हुए आगे बढ़ने लगा।

मल्ला गोरखपुर में ही हेमंत सिंह बिष्ट (35 वर्ष) का घर है। हेमंत ने उमेश को पीछे से आवाज लगाई, लेकिन फोन पर बात कर रहे कमल ने अनसुना कर दिया गया। इससे नाराज हेमंत ने कमर में खुसा तमंचा निकाला और पीछे से फायर झोंक दिया। गोली उमेश के पुट्ठे में लगी और आर-पार हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोप फरार हो गया। उमेश की चाची भारती बिष्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया कि आरोपी 315 बोर का तमंचा फेंकने टीपीनगर जा रहा था और उसे तमंचे के साथ टीपीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आर्म्स एक्ट की धारा मुकदमे में बढ़ाई गई। 

संबंधित समाचार