तेलंगाना विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,पांच बजे तक 63.94 प्रतिशत मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना में 119 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एकल चरण मे हुआ चुनाव गुरुवार शाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 106 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हो गई, जबकि 13 नक्सलवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में यह एक घंटे पहले समाप्त हो गई। शाम पांच बजे तक 63.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

अभी मतदान केंद्रों पर लगी हैं कतारें।चुनाव अधिकारी उन लोगों को मतदान करने की अनुमति दे रहे हैं जो शाम पांच बजे से पहले कतार में थे। राज्य में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण है। कुछ देर में आयोग की तरफ मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी किया जाएगा। मतगणना तीन दिसंबर को होनी है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 73 फीसदी मतदान हुआ था। 

ये भी पढ़ें - बिहार की नीतीश सरकार का जाना तय, कुछ दिनों की मेहमान : शाहनवाज हुसैन

संबंधित समाचार