काशीपुर: प्रतिष्ठित फैक्ट्री के एल्कोहल से भरे टैंकर में से चोरी कर रहे थे एल्कोहल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर की एक प्रतिष्ठित कंपनी से एल्कोहल लेकर जा रहे टैंकर से तीन शराब तस्करों को पुलिस ने एल्कोहल चोरी करते हुए एक पेट्रोल पंप परिसर से पकड़ा है। वही उनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक पेट्रोल पंप का सेल्समैन भी है। टैंकर चालक व सेल्समैन की मिलीभगत से टैंकर से एल्कोहल चोरी हो रहा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार चौथे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि थाना कुंडा पुलिस को मुखबिर से एक पेट्रोल पंप परिसर में खड़े टैंकर से एल्कोहल चोरी होने से सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा, तो वहां एक प्रतिष्ठित कंपनी के 24500 लीटर एल्होहल से भरे टैंकर से चार लोग गैलनो में एल्कोहल चोरी करते हुए पाए गए। इस दौरान एक व्यक्ति मौके से कार से भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के पास से 6 गैलेन में 275 लीटर शराब बरामद हुई है। आरोपियों ने बताया कि वह अवैध शराब का कारोबार करते है और चालक को 200 लीटर लीटर के हिसाब से शराब के देकर टैंकर से चुरा कर ज्यादा दाम में बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश निवासी थाना भगतपुर मुरादाबाद,  हेमराज निवासी सरकड़ी थाना केलाखेड़ा और संजय निवासी तिवारीनगर मानपुर थाना काशीपुर शामिल है।

वहीं फरार आरोपी का नाम कटघर, मुरादाबाद निवासी बंटी है। सीओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जगदीश व बंटी शराब तस्कर है। इस शराब चोरी में चालक हेमराज और पेट्रोल पंप का सेल्समैन संजय की मिलीभगत भी पाई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही फरार आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल, सूर्या चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद, कांस्टेबल कुंदन सिंह भौर्याल, योगेश चौधरी और गिरीश पाटनी शामिल रहे।

संबंधित समाचार