भदोही: उचक्कों ने दिन दहाड़े कार से लूटे नकदी और ज्वेलरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज-मीरजापुर मार्ग पर शनिवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने होंडा सिटी कार में रखे बैग से नगदी सहित ज्वेलरी उड़ा दिए। जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी राजेश यादव अपनी पत्नी के साथ विंध्यांचल दर्शन करने के बाद कार से वाया गोपीगंज प्रयागराज जा रहे थे।

जैसे ही वो मीरजापुर रोड से हाइवे की तरफ बढ़े कि अज्ञात लोगों द्वारा उनकी गाड़ी के आगे मोबिल और मिर्च डाल दिया गया। इतने में दो राहगीरों ने गाड़ी को रोककर कहा कि आपकी गाड़ी से धुंआ निकल रहा है। वह गाड़ी से उतरकर देखा तो धुंआ निकल रहा था। जिस पर राजेश पास में मैकेनिक को बुलाने चला गया।

इसी बीच पुलिस आई और सड़क से गाड़ी हटाने को कहा। कार के अंदर बैठी पत्नी ने कहा की मेरे पति मैकेनिक को बुलाने गए है, आते हैं तो गाड़ी हटा लेंगे पर पुलिस वाले मानने को तैयार नहीं हुए और कहा कि डीआइजी आ रहे है यहाँ से गाड़ी हटाइए। पुलिस की जिद के चलते पत्नी को बाहर निकलना पड़ा।

इतने में अज्ञात उचक्कों द्वारा गाड़ी में रखा बैग उड़ा दिया गया जिसमे ज्वेलरी और 25 से 30 हजार रुपए नगद थे। गाड़ी से बैग गायब होने पर पीड़ित ने यूपी डायल 112 नंबर पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

भुक्तभोगी राजेश ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हुआ है। काफी समय बाद घटनास्थल पर पहुंचे गोपीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ओझा सीसी फुटेज खंगालने में जुटे रहे लेकिन बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें -Agra accident : एनएच पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 सवारियों की मौत - कई घायल

संबंधित समाचार