संभल: गन्ना लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
रजपुरा में चीनी मिल पर हादसा, ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को निकाला बाहर
संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि पास में ही खड़े थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया। चालक भी मामूली रूप से चोटिल हुआ।
रजपुरा थाना क्षेत्र में गवां-बबराला मार्ग पर डीएसएम शुगर मिल के गेट के समीप शुक्रवार को रात करीब आठ बजे हादसा हुआ। गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिस समय ट्रक पलटा उस समय पास में थाना प्रभारी अमृतलाल और पुलिसकर्मी खड़े थे।
थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी किसी तरह ट्रक की चपेट में आने से बचे । ट्रक पलटने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग जुट गए। अंदर फंसे चालक को बाहर निकालने के लिए एक युवक ने ट्रक का शीशा तोड़ा। जिसके बाद पुलिस ने मामूली रूप से चोटिल हुए चालक भूरे निवासी मुहल्ला रोहंदा जहांगीराबाद को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें:- अपने सूर्य के लिए बहुत बड़ा ग्रह खगोलविदों को एक्सोप्लैनेट गठन पुनर्विचार के लिए प्रेरित करता है
