मुंबई की इमारत में आग लगने की घटना के बाद दो शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। मुंबई में गिरगांव चौपाटी के पास चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना के बाद घटनास्थल से दो शव बरामद किये गये हैं। एक दमकल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रंगनेकर रोड पर स्थित गोमती भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे लगी आग पर छह घंटे बाद काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीसरी मंजिल पर एक मकान के शयनकक्ष और शौचालय से दो झुलसे शव बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इमारत से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

दमकल की आठ गाड़ियों और छह जंबो (विशाल) टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- रुझान: मध्य प्रदेश-राजस्थान में BJP को बहुमत, छत्तीसगढ़ में बघेल की वापसी, तेलंगाना में भी कांग्रेस

संबंधित समाचार