मुरादाबाद : अस्पताल के आयुष विभाग में दवाओं का टोटा, मरीज परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चिंताजनक : कोरोना महामारी के बाद से लोग आयुष की दवाओं का कर रहे हैं अधिक सेवन, बुखार के लिए बाहर से खरीद रहे दवा

मुरादाबाद,अमृत विचार।  पं. दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के आयुष विभाग में दवाओं का टोटा हो गया है। जोड़ों के दर्द सहित अन्य मरीजों को दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है। यहां चिकित्सकों के नियमित न बैठने से मरीज परेशान हैं। चिकित्सकों की ड्यूटी ओपीडी में भी लगा दी जाती है। चिकित्सकों का कहना है कि कई बार डिमांड भेजी जा चुकी है। दवा नहीं होने से मरीज भी कम हो रहे है। 

जिला अस्पताल कैंपस में वर्ष 2014 आयुष विभाग संचालित हो रहा है। शुरुआत के समय दवा उपलब्ध रहती थी। कोरोना काल में दवाओं की भरमार थी। लेकिन, इस समय योगराज गुग्गुलु, सिंहनाद गुग्गुलु, चंद्रपूर्वा वटी, गिलोयघन वटी, सूध शेखर, कंचनार गुग्गुलु, लवण भास्कर, हींग बाटक, अश्वगंधा चूर्ण गोली और सीरप, दशमूलारिष्ट, लोहाशव अर्जुनारिष्ट सहित अन्य दवाओं का टोटा है। एसीएमओ डॉ. सजीव कुमार बेलवाल का कहना है कि आयुष के बारे में हमें जानकारी नहीं है। पता कराता हूं। डिमांड भेजी गई तो उसका अपडेट क्या है।

दवा को लेकर नहीं दिखा रहे गंभीरता
उपचार कराने के लिए पहुंचे रामरतन और सोनू ने बताया कि काेरोना महामारी के समय से आयुष की दवा का सेवन किया जा रहा है। जिला अस्पताल के आयुष भवन में दर्द बुखार सहित अधिकतर दवाएं नहीं है। यहां आने पर फार्मासिस्ट की ओर से बताया जाता है कि यहां दवा नहीं है। इससे यहां मरीज कम आ रहे है। जिम्मेदार अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे है।

चिकित्सक और फार्मासिस्ट की कमी
अस्पताल में तीन चिकित्सक के सापेक्ष दो चिकित्सक हैं। तीन फार्मासिस्ट के सापेक्ष दो फार्मासिस्ट है। एक योग टीचर भी यहां तैनात है। 

मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 6944 रोगियों ने कराया उपचार
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को सभी सीएचसी और पीएचसी पर किया गया। इनमें 6944 रोगियों ने उपचार कराया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। रविवार को महानगर के नौ सीएचसी और ग्रामीण क्षेत्र के 54 पीएचसी में 6944  लोग उपचार कराने पहुंचे। जिसमें मौसमी बीमारी से संबंधित लोग अधिक थे। जिनको सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या थी। सुबह के समय लोगों की भीड़ कम रही। दोपहर के समय लोगों का तांता लगा रहा है। 3993 लोगों को निशुल्क दवा बांटी गई। शुगर, बीपी, सहित अन्य रोगों से संबंधित 1419 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में आयुष की दवा लेने के लिए 375 मरीज पहुंचे। सदर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे सुरेश ने बताया कि वह कोरोना काल के समय से ही आयुष की दवा का सेवन कर रहा है। जिससे उसको लाभ पहुंच भी है। उसके साथ ही वह खाने-पीने पर पर ध्यान देता है। सदर सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले में सबसे 1132 लोग मरीज उपचार कराने पहुंचे थे। वहीं दूसरे नंबर पर डिलारी स्वास्थ्य मेले में 1009 लोग उपचार कराने पहुंचे थे।

127 बच्चों और 75 गर्भवती महिलाओं को लगा टीका
स्वास्थ्य मेले में 127 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 75 गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया। साथ ही 275 गर्भवती महिला का चेकअप किया गया। इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों की ओर रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जनसाधारण एक्सप्रेस 9 घंटा लेट, यात्री परेशान

संबंधित समाचार