Kanpur Dehat: भतीजे की शादी में शामिल होने झींझक पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, परिजनों ने किया स्वागत
कानपुर देहात में भतीजे की शादी में शामिल होने झींझक पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
कानपुर देहात में भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झींझक पहुंचे। इस दौरान परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया।
कानपुर देहात, अमृत विचार। झींझक में भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति पहुंचे। उन्होंने भतीजे को आशीर्वाद देकर परिजनों से मुलाकात की। करीब तीन घंटे 22 मिनट रुकने के बाद पूर्व राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
सोमवार सुबह करीब 11.48 बजे हेलीकॉप्टर से झींझक पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद । को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां मौजूद लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया। वहां से पूर्व राष्ट्रपति भाई प्यारेलाल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति भाभी विद्यावती पत्नी स्व. शिवबालक राम के घर गए। वहां करीब डेढ़ घंटे रुककर भाभी, भतीजी हेमलता व अन्य परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति बड़े भाई प्यारेलाल के घर में भतीजे दीपक के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने दीपक को आशीर्वाद देकर मौजूद अन्य लोगों से भी बातचीत की। पूर्व राष्ट्रपति ने भतीजे दीपक को उपहार स्वरूप सूट का कपड़ा व पुत्रवधू पल्लवी को साड़ी दी। करीब तीन घंटे 22 मिनट रुकने के बाद पूर्व राष्ट्रपति शाम 03.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ राज्यमंत्री अजीत पाल, व्यापारी नेता श्याम मोहन दुबे, विपिन दीक्षित, पूर्व चेयरमैन संतोष तिवारी, रसूलाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष देव शरण कमल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
भाभी के घर में किया भोजन
सोमवार को शादी में शामिल होने झींझक आए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भाभी विद्यावती के घर पहुंचे तो उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। भाभी विद्यावती कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति को तिलक कर पेड़ा खिलाया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति ने भाभी के घर में मटर पनीर, अरहर दाल, मिक्सवेज, रोटी, चावल व खीर खाई।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad Fire: बाइक सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग… लाखों का सामान जलकर खाक, बड़ा हादसा होने से टला
