Kanpur News: ओला कार चालक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत… पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
कानपुर में ओला कार चालक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
कानपुर में ओला कार चालक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हिरासत में लिया।
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में ओला कार चालक को फ्लैट की चौथी मंजिल से फेंककर मार डालने का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाया है। कहाकि इस घटना की सूचना प्रेमी ने मृतक की बड़ी बहन के घर देर रात जाकर दी। जिससे कोहराम मच गया। पुलिस और फोरेंसिक ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी से पूछताछ की है।
मूलरूप से जिला उन्नाव के थाना बैसवारा ग्राम ककरारी निवासी 34 वर्षीय विजय द्विवेदी ओला कार चलाता था। यहां रतनपुर के नीलगिरी भवन के चौथी मंजिल पर रहता था। साकेत नगर निवासी बड़े भाई अशोक द्विवेदी और बहनोई अनमोल तिवारी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से विजय अपनी पत्नी अंजलि के साथ अलग रह रहा था। दो वर्ष पहले शादी हुई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि विजय की पत्नी का बर्रा के युवक से प्रेम प्रसंग था। आए दिन दोनों में इस बात को लेकर कलेश होता था। आरोप लगाया कि सोमवार रात तीनों ने शराब पी और इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर विजय को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी ने इस घटना की सूचना किसी को नहीं दी।
मृतक के बड़े भाई अशोक ने आरोप लगाया कि देर रात 1.10 पर प्रेमी बड़ी बहन बर्रा निवासी गीता त्रिपाठी के यहां पहुंचा और विजय के छत से गिर जाने की बात कही। इसके बाद प्रेमी वहां से चला गया। उन्होंने सूचना डॉयल 112 को दी। कुछ ही देर में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
पनकी पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी से पूछताछ की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। पनकी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाए हैं। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
