बांग्लादेश में पहली बार महिलाएं ‘फायरफाइटर’ में शामिल, बांग्लादेशी गृह मंत्री ने अग्निशामकों का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढाका। बांग्लादेश अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा (एफएससीडी) के इतिहास में पहली बार, 15 महिलाओं को ‘फायरफाइटर’ के लिये चयनित किया गया हैं। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने गुरुवार को ढाका में एक समारोह में नवनियुक्त महिला अग्निशामकों का स्वागत किया। 

2,707 आवेदकों में से उन 15 महिलाओं को प्रारंभिक स्क्रीनिंग, शारीरिक फिटनेस, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा के माध्यम से अग्निशामक के रूप में चुना गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, वे आधिकारिक तौर पर ढाका के बाहरी इलाके पुरबाचल में स्थित बल में शामिल हो गईं।

पहले, महिलाएं एफएससीडी में अधिकारी के रूप में काम करती थीं, लेकिन किसी भी महिला को फायर फाइटर पद पर नियुक्त नहीं किया जाता था। लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के आदेशानुसार हाल ही में देश में ‘फायरमैन’ का पद बदलकर ‘फायरफाइटर’ कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- America: ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल पर हमले के लिए किशोर को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार