'PM मोदी रूस-भारत के संबंधों के मुख्य गारंटर', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

'PM मोदी रूस-भारत के संबंधों के मुख्य गारंटर', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किसी दबाव से ‘‘डरे बिना’’ भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कड़े रुख की प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा अपनाई गई नीति दोनों देशों के विकसित हो रहे द्विपक्षीय संबंधों की ‘‘मुख्य गारंटर’’ है। पुतिन ने ‘रशिया कॉलिंग’ मंच पर यह टिप्पणी की।

 रूसी नेता ने कहा कि वह ‘‘कल्पना नहीं कर सकते कि मोदी को ऐसा कोई भी कार्य करने, कदम उठाने, निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है जो भारत एवं भारतीयों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत हो।’’ उन्होंने कहा कि रूस और भारत के संबंध सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रहे हैं। पुतिन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह देश के राष्ट्रपति पद के लिए 2024 में होने वाला अगला चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह मोदी पर गैर-मित्र देशों के कारण पड़ने वाले प्रभाव को समझ सकते हैं। 

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने एवं मोदी ने इस विषय पर कभी चर्चा तक नहीं की। रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जो हो रहा है, मैं उसे बाहर से देखता हूं और स्पष्ट रूप से कहूं तो मुझे भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उनके सख्त रुख को लेकर कभी-कभी हैरानी होती है।’’ यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच अपना अलग रास्ता बनाने और रियायती दरों पर रूस से कच्चे तेल का आयात जारी रखने के लिए पश्चिम के देशों ने भारत की आलोचना की है।

ये भी पढ़ें:- EAEU और Iran दिसंबर में मुक्त व्यापार समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

ताजा समाचार

मिर्गी दिवस आज: PGI में दिमाग पर इलेक्ट्रोड रखकर होगा इलाज...मरीजों की सुविधा के लिए इतने करोड़ की मशीन HAL ने दी दान
एलन मस्क को झटका, अमेरिकी अदालत ने USAID के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आदेश पर लगाई अस्थायी रोक
Delhi Election Results 2025: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे चुनाव, BJP के प्रवेश वर्मा ने दी मात
ई-स्पोर्ट्स, ब्रेक-डांसिंग बने पुरस्कार के पात्र, जूनियर खिलाड़ियों को नहीं मिलेंगे नकद पुरस्कार 
सीतापुरः बारातियों से भरी वैन की पिकअप से जोरदार टक्कर, भिड़ंत उजाड़ी घर की सारी खुशियां
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा में AAP को बड़ा झटका, मनीष सिसोदिया चुनाव हारे