Farrukhabad Accident: स्कूली बस खाई में गिरी, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, सगे भाई-बहन घायल, सवार थे 37 बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में स्कूली बस खाई में गिर गई।

फर्रुखाबाद में स्कूली बस खाई में गिर गई। हादसे के बाद छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 37 छात्र-छात्राएं सवार थे।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। अमृतपुर थानाक्षेत्र में बुधवार को स्कूली बस खाई में गिर कर पलट गई। बस में 37 बच्चे सवार थे। बस पलटने से दो सगे भाई बहन घायल हो गए। बस में फसें छात्र-छात्राओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में कुल 55 बच्चों की जगह है। बुधवार को उसमें 37 बच्चे सवार थे। थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा के निकट सामने से आये बाइक सवारों को बचानें के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई।

जिससे उसमे सवार शाहजहाँपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम ढाई निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य (15 ) पुत्र वीरेंद्र राजपूत व उसकी बहन  दिव्यांशी (12) कक्षा 7 की छात्रा घायल हो गई। बस के चारों पहिये खाई में पलटने से ऊपर हो गये। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। बस पलटते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये।

सूचना मिलने पर एसडीएम रावेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी मौके पर पंहुचे और घायल छात्र आदित्य व बहन दिव्यांशी को सीएचसी भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाँच पड़ताल की। बस को मिर्जापुर के ग्राम थरिया निवासी सुनील पुत्र रामपाल चला रहा था।

छात्र छात्राओं के परिजनों नें चालक पर तेज गति से वाहन चलानें का आरोप लगाया। चालक को पुलिस नें हिरासत में ले लिया। वहीं छात्र को सीएचसी व उसकी बहन का निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया। एसडीएम रावेन्द्र सिंह नें बताया कि दो बच्चों का उपचार कराया गया है अन्य बच्चे सुरक्षित है। 

बोले जिम्मेदार

ओवरटेक करने के कारण बस खाई में गिर गई। बस में सवार सभी बच्चों को उनके घर भिजवाया जा रहा है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो सगे भाई बहन घायल हुए हैं। यह बस एसबी रोजी पब्लिक स्कूल के बच्चों को ले जा रही थी। जो कि पड़ोसी जिला शाहजहां पुर के जलालाबाद में कार्यरत है।- संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद

ये भी पढ़ें- कानपुर: अनियंत्रित रोडवेज बस ने सात गाड़ियों में मारी टक्कर, छह घायल, मचा कोहराम

संबंधित समाचार