अमेरिका के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं भारतीय अमेरिकी: भूटोरिया
फ्रेमॉन्ट (कैलिफोर्निया)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय बचा है, ऐसे में भारतवंशी समुदाय के प्रतिष्ठित नेता और डेमोक्रेटिक पार्टी के धन संचयकर्ता अजय भूटोरिया का मानना है कि भारतीय अमेरिकी देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की नेशनल फाइनेंस कमेटी के सदस्य अजय भूटोरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि कई राज्यों में, भारतीय अमेरिकी 5 नवंबर, 2024 को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के अंतर को प्रभावित कर सकते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन के पहले कार्यकाल में उनके प्रचार अभियान के पहले दिन से शामिल रहे भूटोरिया ने कहा, ‘‘यह चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में शामिल है।
एशियाई-अमेरिकियों, खासतौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकियों और भारतीय अमेरिकियों की इस चुनाव में ऐतिहासिक भूमिका हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा वाले कई राज्यों में अगर हम मिशीगन की बात करें, नेवादा की बात करें, विस्कोंसिन की बात करें, पेनसिल्वेनिया, जॉर्जिया की बात करें।
अगर हम आंकड़ों को देखें, एशियाई अमेरिकियों को देखें और विशेष रूप से दक्षिण एशियाई अमेरिकियों, भारतीय अमेरिकियों को देखें तो वे इन राज्यों में जीत के अंतर को प्रभावित कर सकते हैं।’’ भूटोरिया ने कहा, ‘‘उन्होंने 2022 के मध्यावधि चुनाव में भी ऐसा ही किया था। उन्होंने 2020 में भी ऐसा ही किया था। इस बार मुझे उम्मीद है कि हमारे एशियाई अमेरिकी और भारतीय अमेरिकी प्रारंभिक स्तर पर ही चुनाव में भाग लेंगे।’’
ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: इजरायल ने वेस्ट बैंक पर किया हमला, दो की मौत... 10 अन्य घायल
