पुलिस सूत्रों ने कहा- मनोरंजन डी. की नहीं है कोई आपराधिक पृष्ठभूमि 

पुलिस सूत्रों ने कहा- मनोरंजन डी. की नहीं है कोई आपराधिक पृष्ठभूमि 

मैसूरु (कर्नाटक)। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदे दो लोगों में से एक मनोरंजन डी. सोशल मीडिया पर ‘भगत सिंह फैन क्लब’ नामक पेज से जुड़ा है और वह ‘‘क्रांतिकारी की तरह’’ लगता है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। मैसूरु निवासी मनोरंजन (33) ने लखनऊ के सागर शर्मा के साथ संसद में नारे लगाए और ‘केन’ से पीले रंग का धुआं छोड़ा जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गयी।

संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के तुरंत बाद मैसूरु पुलिस हरकत में आयी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले मनोरंजन के बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जांच से पता चला है कि वह ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़ा हुआ था। एक सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘हमें उसकी किसी आपराधिक पृष्ठभूमि का पता नहीं चला है।

वह काफी चुप रहने वाला व्यक्ति है लेकिन जिन किताबों को वह पढ़ता है उन्हें देखकर वह ‘क्रांतिकारी की तरह’ लगता है।’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनोरंजन स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का प्रशंसक लगता है जिन्हें ब्रिटिश राज में 1931 में 23 साल की उम्र में फांसी की सजा दी गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भगत सिंह और उनके समूह ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान जो किया था, ये लोग उसे दोहराना चाहते थे।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आठ अप्रैल 1929 को भगत सिंह और उनके सहयोगियों ने दिल्ली में सेंट्रल असेंबली में बम फेंका था लेकिन इस बात का ध्यान रखा था कि कोई खास नुकसान न हो। मनोरंजन ने संसद में प्रवेश करने के लिए मैसूरु-कोडगु के सांसद प्रताप सिम्हा से पास हासिल किया था।

उसके पिता व किसान देवराज गौड़ा ने कहा कि उनके बेटे की हरकत निंदनीय है और दोषी पाए जाने पर वह उसे त्याग देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरा बेटा दोषी साबित हुआ तो उसे फांसी पर लटका देना।’’ देवराज गौड़ा ने कहा कि मनोरंजन बहुत सारी, खासकर स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ता था। 

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश : अस्पताल में आग लगी आग, कोई घायल नहीं 

ताजा समाचार

प्रयागराज में होने वाले Mahakumbh में बसों की बढ़ेगी संख्या: आज से 300 चालकों की भर्ती शुरू...
संसद में George Soros और Adani Group सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण गतिरोध कायम
कानपुर में शिक्षिका के घर से 25 लाख की चोरी में फंसे थानाप्रभारी: चार बार नोटिस देने के बाद भी नहीं पहुंचे थे, खुद को बताया बीमार
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 600 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
फिर हुआ LDA का एक्शनः दोबारा सील किए दो निर्माण, होगी एफआईआर
कानपुर में केडीए के फ्लैटों में आईं दरारें, लिफ्ट में लग गई जंग: शताब्दी नगर में बनाए गये फ्लैट्स दुर्दशाग्रस्त, कूड़े में खेलने को मजबूर बच्चे