आंध्र प्रदेश : अस्पताल में लगी आग, कोई घायल नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बंदरगाह शहर के जगदम्बा सेंटर स्थित इंडस हॉस्पिटल में सुबह करीब 11 बजे हुई।

अधिकारी ने बताया, ''हमें नहीं मालूम कि यह शॉर्ट सर्किट था या लैब में मामूली आग कैसे लगी, लेकिन इसकी वजह से पास के कुछ फोम पैनलों में आग लग गई और बहुत धुआं निकला।” उन्होंने कहा कि एहतियातन सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और स्थिति नियंत्रण में है। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव सौंपे गए परिजनों को 

संबंधित समाचार