दमदार कैमरे के साथ Realme ने लॉन्च किया C67 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में नया 5 जी स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लाँच करने की घोषणा की जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा है।
कंपनी ने इसे एक वर्चुअल कार्यक्रम में लाँच करते हुये कहा कि मीडियाटेक माइमेंसिटी 6100 प्लस 5 जी चिपसेट वाले इस 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है जिसेस मात्र 29 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। इसमें दो रियर कैमरा है जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा और दो ण्मपी का पीडीएएफ कैमरा शामिल है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। 120 हर्ट्ज डायनमिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है।
कंपनी ने कहा कि इसको दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें 4 जी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 13999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 14999 रुपये है। इसकी बिक्री 16 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और आनॅलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकॉर्ट डॉटकॉम पर होगी। यह उसी दिन से ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- नए साल पर लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro 5G, मिल रहा 20 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट
