पीलीभीत: एक रात में आठ स्थानों पर ताले तोड़ समेटा सामान, धार्मिक स्थल भी बने निशाना..पुलिस बेपरवाह!
पीलीभीत, अमृत विचार। सर्दी की दस्तक के साथ ही पस्त हुई पुलिसिंग का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो गए हैं। चोरों ने शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्र मोहल्ला शेर मोहम्मद को निशाने पर लिया है। गुरुवार देर रात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़े और दानपात्र , पीतल की मां लक्ष्मी की मूर्ति, मां दुर्गा के जेवरात चोरी कर लिए। आरोप है कि अन्य मूर्तियों से भी खुराफात की गई।
इसके अलावा कुछ ही दूरी पर स्थित मजार शरीफ, इमामबाड़ा, निर्माणाधीन मकान, खोखे, दुकानों से भी सामान समेट ले गए। शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोग जमा हुए। आरोप है कि सीओ, एसपी से लेकर डीआईजी तक सीयूजी नंबर लगाए गए लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। डीआईजी की कॉल तो भाजपा नेता ने लगाई थी। इसके बाद एएसपी से बात हुई। शिवसेना नेता भी मौके पर पहुंच गए।
चोरियों के बाद पुलिस गश्त में लापरवाही और नगर पालिका द्वारा अब तक नहीं लगवाई गई स्ट्रीट लाइट को लेकर भी गुस्सा फूटा। इसे लेकर लोगों ने पुलिस और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। जिसमें कुछ जगह चोरों की तस्वीर कैद मिली है। अब पुलिस मामले की सुरागरसी में जुट गई है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं।छानबीन कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मेला देख लौटा युवक तो भाई का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी-बच्चों को लेकर था परेशान..जानिए मामला
