बाराबंकी: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरुकता रैली को राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जानें किस अहम बात पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एजुकेशन, इनफोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग, इमरजेन्सी केयर और इनवायरमेंट पर बल दिया गया।

राज्य मंत्री ने कहां की दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। एजुकेशन, इनफोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग, इमरजेन्सी केयर और इनवायरमेंट के जरिए हम इस पर काबू पा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि लोग यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक हों। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर दुर्घटना में म्यूट पर कमी  लाई जा सकती है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों व संकेतों के बारे मे जानकारी दी गयी। यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ ली गयी। तत्पश्चात देवा तिराहा से सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोगों को सलाह दी गई कि ओवर स्पीडिंग न करें, रेड लाइट जम्पिंग न कर, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर  जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे

यह भी पढ़ें: वाराणसी: खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी दूसरी ट्रेलर, उड़े परखच्चे, चालक-खलासी दोनों की हुई मौत, कोहराम

संबंधित समाचार