AUS vs PAK 1st Test : 500 विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बने नाथन लियोन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन 500 टेस्ट विकेट तक लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज और तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के चौथे दिन फहीम अशरफ को पगबाधा आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। वह इस साल की शुरुआत में एशेज के दौरान पिंडली की चोट के कारण 496 विकेट पर रुक गए थे, लेकिन उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में अपना अच्छा रिकॉर्ड जारी रखा।

उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और आमेर जमाल को आउट कर 499 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने फहीम अशरफ को पगबाधा आउट कर अपना 500वां विकेट पूरा किया और दूसरी पारी में आमेर जमाल को आउट कर अपना 501वां विकेट भी हासिल कर लिया। वह यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज है। पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है। वॉर्न के नाम 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट दर्ज हैं।

दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने 124 मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट लिये है। लियोन 501 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न 708 विकेट, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 690 विकेट, भारत अनिल कुंबले के 619, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा 563 विकेट, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श 519 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 501 विकेट, भारत के रविचंद्रन अश्विन 489, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 439 विकेट दसवें स्थान है। 

ये भी पढ़ें : AUS vs PAK 1st Test : नाथन लियोन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चौथे दिन 360 रन से हराया

 

संबंधित समाचार