म्यांमार सीमा के करीब थाईलैंड के सैनिकों से झड़प, 15 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकाक। म्यांमार सीमा के करीब उत्तरी थाईलैंड में सैनिकों के साथ झड़प में करीब 15 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर मारे गए और मेथामेफ्टामाइन की लगभग 20 लाख गोलियां जब्त की गई। नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक महासचिव फानुरात लुकबून ने बताया कि स्थानीय सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि चियांग राय प्रांत में सीमा के पास तस्करी की गतिविधि होगी जिसके बाद शनिवार रात झड़प हुई।

 फानुरात ने रविवार को कहा कि अधिकारियों को इलाके में लगभग 20 लोग अपनी पीठ पर थैलों को लाद कर ले जाते हुए मिले। जब अधिकारियों ने उन्हें अपनी पहचान बताने और थैलों का निरीक्षण करने के लिए कहा तो समूह ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। फानुरात ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि झड़प लगभग 15 मिनट तक चली और थाईलैंड के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। 

उन्होंने इस कार्रवाई के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध तस्करों के पास से उर्वरक की बोरियों से बने 17 थैले मिले जिनके अंदर 20 लाख से अधिक मेथामेफ्टामाइन की गोलियां थीं। नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के कार्यालय के अनुसार, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, अधिकारी अभी भी झड़प में मारे गए 15 लोगों की पहचान और मादक पदार्थों के स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं। 

ये भी पढ़ें:- America: एरिजोना में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत, अधिकारियों ने दी जानकारी

संबंधित समाचार