नैनीताल: 26 करोड़ की लागत से होगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का कायाकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। बाबा नीब करौरी धाम का 26 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। धाम को विकसित और आधुनिक बनाए जाने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्तावना कर राज्य सरकार को भेजा है। प्रस्ताव पर सहमति और बजट आवंटन के बाद बाबा नीब करोरी महाराज के दर पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल पाएंगी। धाम को 26 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा। पहले चरण के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट में पार्किंग निर्माण, क्षेत्र का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। 

फोर कंसलटेंट के सहयोग से पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट को टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) की संस्तुति के लिए लोनिवि को भेज दिया गया है। बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ वर्षों से लाखों तक पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण सुविधा विस्तार के साथ ही पार्किंग की जरूरत महसूस होने लगी है। मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद शासन स्तर पर अनुबंधित फॉर कंसलटेंट को प्रोजेक्ट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी।

बीते माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों को विकसित किए जाने और उत्तराखंड की मंदिर माला श्रृंखला की जानकारी मांगी थी जिसके बाद राज्य स्तर पर कैंची धाम सुमित आसपास के अन्य मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किए जाने की कवायत तेज हो गई है। अब जल्द ही कैंची धाम के विकास को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई डीपीआर की संस्तुति के बाद कैंची धाम को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने और श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा दिए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग ने कैंची धाम क्षेत्र में यहां आने वाले भक्तों के लिए योग केंद्र और मेडिटेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा ताकि कैंची धाम आने वाले भक्त लंबे समय तक क्षेत्र में रहकर शांति की अनुभूति प्राप्त कर सके साथ ही  बाबा के चमत्कारों की जानकारी भी उन्हें प्राप्त हो सके।

संबंधित समाचार