पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादी हमला, दो सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादी हमला, दो सैनिकों की मौत

पेशावर। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकवादियों ने 'अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर' की एक टीम पर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबीलाई जिले 'तिराह वैली खैबर' के ऊपरी बारा इलाके में पास के पहाड़ों से फ्रंटियर कोर की बम निरोधक इकाई पर गोलीबारी की, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

 आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया तथा भाग रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है। 

'तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान' (टीजेपी) से संबंधित आतंकवादियों द्वारा 12 दिसंबर को किए गए हमले में कम से कम 23 सैनिक मारे गए तथा 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे आतंकी संगठन टीजेपी का हाथ रहा है। 

ये भी पढ़ें:-क्या नेत्रहीन को वह सुनाई देता है, जो हम देखते हैं?

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम