काशीपुर: युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। बाइक की टक्कर से घायल युवक की हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
रामपुर के बादली टांडा निवासी विजयपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 23 नवंबर को उसका पुत्र अंकित चौहान अपनी बाइक से मंडावा हसनपुर फॉर्म जा रहा था। इस दौरान दड़ियाल रोड पर जोशी वाला माजरा गांव के पास वह साइड में बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक चालक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आईटीआई थाना पुलिस ने उसके पुत्र को एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
