अल्मोड़ा: द्वाराहाट विधानसभा के ऐना गांव के ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम... नहीं देंगे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की द्वाराहाट विधानसभा में स्थित ऐना गांव को आज तक सड़क मार्ग से ना जोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क का निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐना में हुई ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव को सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा जा सका है। जबकि आसपास के सभी गांव सड़क से जुड़ चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर वह जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्र से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है।

ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क मार्ग ना होने के कारण जहां किसान अपने उत्पादन का विपणन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं गांव से लगातार पलायन हो रहा है। गांव के लोग लगातार सुविधा युक्त स्थानों का रूख कर रहे हैं। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि सड़क का शीघ्र निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वह आगामी चुनावों में अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन को उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है। 

बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम ने की। इस मौके पर प्रेमा आर्या, चंदन राम, आशा देवी, रितु आर्या, सुनीता देवी, विद्या देवी, मुन्नी देवी, रेखा, आनंदी, हीरा, प्रभा आर्या, नीमा देवी, चंपा देवी, नदुली देवी, जीवंती, तारा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार