आदिवासी समाज को धोखा देने का परिणाम है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार - अरविंद नेताम
जगदलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छग सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने को आदिवासी समाज और प्रदेश के हित में सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार आदिवासी समाज को धोखा देने का परिणाम है। नेताम ने कल रात यहाँ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विदाई के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार भूपेश बघेल हैं।
बघेल की सरकार ने आदिवासी समाज के साथ अन्याय किया। पेसा कानून के एजेंडा को कैबिनेट में बदल दिया गया। आदिवासियों के साथ हुई जघन्य घटनाओं की न्यायिक जांच रिपोर्टो को सरकार दबाए बैठी रही। मुख्यमंत्री रहते बघेल का व्यवहार तानाशाह जैसा हो गया था। इस बीच पार्टी हाईकमान भी केवल तमाशा देखता रहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों के मद्देनजर उसे प्रदेश की सत्ता से बाहर करने के लिए हमर राज पार्टी का गठन किया गया। हमर राज पार्टी को चुनाव में उम्मीद के अनुरूप वोट नहीं मिले, लेकिन आदिवासी समाज के बीच कांग्रेस सरकार के अन्यायपूर्ण कार्यों को लेकर जनजागरण करने में पार्टी सफल रही।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: विकास और रोजगार के लिए खनन जरूरी, सरगुजा में नफे-नुकसान पर विचार के बाद लेंगे निर्णय- सीएम साय
