शाहजहांपुर: पुराने जिला अस्पताल को सिटी अस्पताल बनाने का भेजा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुराना जिला अस्पताल को सिटी अस्पताल का दर्जा देने के लिए कई बार मांग उठ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। गंभीर मरीजों को भर्ती करने के बाद राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जाएगा।

बता दें कि 2019 से पहले पुराना जिला अस्पताल में जिला अस्पताल था। जो डेढ़ सौ बेड का अस्पताल था। कुछ दूरी पर जिला महिला अस्पताल था। अजीजगंज में राजकीय मेडिकल कालेज बन जाने के बाद वर्ष 2019 में जिला अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज में तब्दील हो गया था। पुराना जिला अस्पताल जिला अस्पताल बंद हो गया था। जिला महिला अस्पताल में जली कोठी का स्वास्थ्य केंद्र और दवा का स्टोर बना दिया गया। कुछ कमरों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहने लगे है। 

साथ ही जली कोठी में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल पुराने जिला अस्पताल में चल रहा है। पुराना जिला अस्पताल को सिटी अस्पताल का दर्जा देने के लिए लोगों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से पहले कई बार मांग की थी। कई साल पहले पुराना जिला अस्पताल में दस बेड डाले गए थे और चार डाक्टर बैठते थे। गंभीर मरीजों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया जाता था। 

सर्दी, खांसी, जुकाम की दवा लेने के लिए शहर के लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज की दौड़ लगानी पड़ती है। दवा के लिए घंटो मेडिकल कालेज में समय गवाना पड़ता है। नगर निगम बनने के बाद शहर में सिटी अस्पताल जरूरी है। सिटी अस्पताल बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। निदेशालय को 100 बेड का अस्पताल का प्रस्ताव बनाकर लखनऊ निदेशालय को भेजा गया है।

पुराना जिला अस्पताल को सिटी अस्पताल को दर्जा देने के लिए प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेजा गया है, जिसमें 100 बेड का अस्पताल है, जिसमें सभी संसाधनों को युक्त उच्चीकृत सेवाएं उपलब्ध कराने का उल्लेख है।-डॉ. आरके गौतम, सीएमओ

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: 2390 बुजुर्गों को पहले जालसाजों ने ठगा, अब सिस्टम बना उदासीन...जानिए पूरा मामला

 

 

संबंधित समाचार