Bareilly : ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को मंजूरी, बरेली समेत यूपी के 22 जिलों से गुजरेगा
बरेली, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस और गंगा एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए करीब सात सौ किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना को बरेली में धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। बरेली सहित यूपी के 22 जिलों से गुजरने वाले 6 लेन ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे को गोरखपुर-शामली नाम दिया गया है। एनएचएआई ने एलाइनमेंट दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजे थे, जिसे मंजूरी मिल गई है। एनएचएआई के सूत्रों ने बताया कि शामली से पुवायां तक पहले चरण में 350 किमी सड़क का निर्माण होगा। बरेली में ये तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा।
एनएचएआई ने चयनित गांवों की भूमि की जांच कराने के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय को सूची भेजी है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी की जांच के बाद ही एनएचएआई जमीन अर्जन करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। करीब 700 किमी लंबाई वाले एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर करीब 15000 करोड़ रुपये का खर्च आने की बात कही जा रही है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर आदि के लोगों का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सीधे जाने का रास्ता खुल जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है कि पहले चरण में शामली से पुवायां तक का निर्माण कार्य शुरू होगा। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी एवं एडीएम जे देश दीपक सिंह ने बताया कि एनएचएआई को नवाबगंज के गांवों की भूमि अर्जन करने की जिम्मेदारी दी गई है। एनएचएआई निदेशक ने नवाबगंज के गांवों के जिन गांवों की सूची भेजी है, उन गांवों के नामों का मिलान कराया जाएगा। जांच के बाद रिपोर्ट एनएचएआई भेजी जाएगी।
इन गांवों की भूमि अर्जन करेगा एनएचएआई बरेली
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को भेजी गई सूची के अनुसार ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे में नवाबगंज तहसील के सर्वाधिक 26 गांव आएंगे। इसमें गजरौला, सतुइया खुर्द, इनायतपुर, धौनेरा, जिगिनया, नवदिया, खाता, खटुआ, बरखन, अभय राजपुर, अधकटा रब्बानी बेगम, नवादा इकरामुल्लाह, हथेली, सिठौरा, ढकिया बरकली, डंडिया सफदरअली, तिगरी, नकटी नारायनपुर, धानौर जागीर, नवदिया मोती राम, नौगवां भगतापुर, जारपा मोहनपुर, मुड़िया मलूकपुर गांव शामिल हैं, जबकि फरीदपुर तहसील के खंडसरा, गिरिधरपुर, मगराशा, कुवां खेरा व रुपापुर गांव हैं। बहेड़ी तहसील के खमरिया, पंडरी, परेवा, कनकपुरी, मवई काजियान, सिसई, परसरामपुर आदि लगभग एक दर्जन गांव शामिल होंगे।
22 जनपदों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे
बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस-वे शामली से शुरू होकर मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर होते हुए बरेली में बहेड़ी तहसील में दाखिल होगा। जनपद में बहेड़ी के बाद नवाबगंज तहसील फिर फरीदपुर तहसील की सीमा में पहुंचेगा। यहां से बीसलपुर होते हुए शाहजहांपुर के पुवायां फिर लखीमपुर खीरी होते हुए कई अन्य जिलों से गुजरते हुए गोरखपुर तक जाएगा। यह प्रदेश के कुल 22 जनपदों से होकर गुजरेगा।
