शाहजहांपुर: शॉर्ट सर्किट से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में शनिवार रात करीब 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने बैंक से आग की लपटें उठते देखी तो अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर चौकीदार से बैंक का ताला खुलबाया और आग बुझाने की कोशिश में लग गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। आग से काफी सामान जल जाने से लाखों की क्षति का अनुमान है। कैश जलने की भी संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कोरोना की दस्तक... ऑक्सीजन प्लांट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
