शाहजहांपुर: कोरोना की दस्तक... ऑक्सीजन प्लांट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
शाहजहांपुर, अमृत विचार। देश में कोरोना संक्रमण के नये केस सामने आने के बाद केन्द्र की तरफ से राज्यों को सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत बाजार आदि कहीं भी सतर्कता नजर नहीं आती। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जनरल गाइड लाइन जारी कर दी है। विभागीय अलर्ट के बाद सीएमओ डॉ. आरके गौतम ने जलालाबाद में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
एक ओर स्वास्थ्य विभाग की जनरल गाइड लाइन तो दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि जिले सहित आसपास के जनपदों में भी कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं है। शहर के सदर बाजार, चौक, राजकीय मेडिकल कॉलेज, रेलवे और बस स्टेशन आदि पर भीड़ में लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।
इस बाबत पूछने पर सीएमओ डॉ. आरके गौतम ने बताया कि जनरल गाइड लाइन जारी है, वहीं ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट व्यवस्थित हैं। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी नहीं लगाया जा रहा फेस मास्क
राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को ओपीडी और दवा काउंटरों पर मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी थी। यहां तक की डॉक्टर भी फेस मास्क नहीं लगा रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि कोरोना के संबंध में शासन से अभी कोई गाइड लाइन नहीं मिली है।
जिले में उपचार की पर्याप्त व्यवस्था
सीएमओ डॉ. आरके गौतम ने बताया कि जिले में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएचसी में भी ऑक्सीजन प्लांट सुचारु हैं। जिला अस्पताल में भी पर्याप्त बेड हैं। अधिकांश बेड पर ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें- बरेली: आयुर्वेदिक अस्पताल में बंदरों से परेशानी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई पकड़ने की व्यवस्था
