बरेली: आयुर्वेदिक अस्पताल में बंदरों से परेशानी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई पकड़ने की व्यवस्था
बरेली, अमृत विचार। एसआरएम आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में बंदरों की वजह से डॉक्टरों, स्टाफ, मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलेज परिसर में 20-25 बंदर झुंड में आते हैं। जब तीन बजे ओपीडी बंद हो जाती है तो बंदर सामान को नुकसान पहुंचाते हैं। कॉलेज प्रशासन ने कई बार संंबंधित विभागों को लिखित शिकायत की लेकिन बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था नहीं की गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: तीन महीने से नहीं मिल रही मल्टी विटामिन टेबलेट, मरीजों को हो रही दिक्कत
