बरेली: तीन महीने से नहीं मिल रही मल्टी विटामिन टेबलेट, मरीजों को हो रही दिक्कत
बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में तीन महीने से मरीजों को मल्टी विटामिन टेबलेट नहीं मिल रही है। उन्हें यह दवा मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिन मरीजों को परामर्श मिल रहा है।
उनके पर्चे की पूरी दवाएं अस्पताल में नहीं मिल पा रही हैं। दवाएं खत्म होने से पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से इंडेंट जिला अस्पताल भेजा जाता है। मांग के अनुसार सभी दवाएं जिला अस्पताल ड्रग वेयर हाउस से सभी दवाएं तीन सौ बेड अस्पताल स्टाफ रिसीव करता है, मगर सवाल है कि जब सभी दवाएं दी जा रही हैं तो मरीजों को क्यों मेडिकल स्टोर की दौड़ लगानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मीटर एक और निकल रहे दो बिल, घनचक्कर बने उपभोक्ता...जानिए पूरा मामला
