बरेली: मीटर एक और निकल रहे दो बिल, घनचक्कर बने उपभोक्ता...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिल सही कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बिजली के एक ही मीटर से दो बिल निकल रहे हैं। बिल सही कराने के लिए लोगों को दफ्तर और अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बताते हैं कि उज्ज्वला कनेक्शन से पहले एक अन्य कनेक्शन ले रखा था। उसे बंद नहीं कराया गया था। इस वजह से यह समस्या आ रही है।

पिछले दिनों बिलिंग कंपनी ने एक हजार से अधिक गलत बिल बना दिए थे। अब एक मीटर से दो बिल निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके मकान में मीटर एक ही लगा हुआ है। जबकि उनके दो बिल निकल रहे हैं, जिनपर अलग-अलग धनराशि अंकित है।

लंबे समय से घर पर मीटर रीडर दो अलग अलग बिल देकर जा रहा है। एसडीओ कार्यालय में जानकारी ली तो पता चला कि उनके नाम से दो बिजली कनेक्शन चल रहे हैं। जिसके बाद एक कनेक्शन को बंद कराने को प्रार्थना पत्र दिया है।
राधा देवी, गांव रोंधी

एक मीटर से दो बिल आने से यह समझ नहीं आ रहा था कि कौन सा बिल जमा कराया जाए। जिसके बाद मीटर रीडर से शिकायत की गई तो भी समस्या का हल नहीं हुआ। अब एसडीओ कार्यालय में मामले की शिकायत की है---तिलक चंद, बादशाह नगर।

घर पर एक ही कनेक्शन है, लेकिन हर माह दो अलग अलग धनराशि के बिल आ रहे हैं। नदोसी उपकेंद्र पर जाकर मामले की शिकायत की तो बताया गया कि सर्किट हाउस स्थित कार्यालय पर बिल सही होगा---वली मोहम्मद, बंडिया।

एक ही मीटर पर दो अलग अलग बिल के कई मामले सामने आए हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच की गई तो सामने आया कि पहले से जिन उपभोक्ताओं के घर पर कनेक्शन था, उन्होंने उज्ज्वला कनेक्शन के समय भी दूसरा कनेक्शन बंद नहीं कराया। ऐसे में दो बिल बन रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद एक कनेक्शन को बंद किया जा रहा है---अखिलेश सिंह, उपखंड अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, क्वारंटाइन होने के डर से मरीज नहीं करा रहे जांच

संबंधित समाचार