एफआई टॉवर के आवांटियों को राहत, हाईकोर्ट ने फिलहाल के लिए लगाई रोक
अमृत विचार लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी में और उसके करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए का हथौड़ा लगातार चल रहा है। कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित एफआई टावर के छठे, सातवें, और आठवें तल स्थित फ्लैट तोड़ने की कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई लेकिन हाईकोर्ट ने फिलहाल के लिए कार्रवाई पर रोक लग गई है।
दरअसल आज दोबारा से एफआई टावर पर शुरू हुई कार्रवाई के बाद से नीचे रहने वाले परेशान हो गए थे। लोगो का कहना है की सीवर, पानी, किचन पाइप लाइन यह सब डैमेज हो गई है। बिल्डिंग को इस तरह तोड़ा जा रहा है कि वहां रहने वालों हजारों लोगों की जान पर बन आई है। इसके चलते कुछ आवंटी कोर्ट चले गये जहां तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए गये हैं। इससे पहले रविवार को भी छुट्टी के दिन हाईकोर्ट ने एलडीए को निर्देश जारी कर एफआई टावर हुसैनगंज के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई थी।