संभल: ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर के दोनों पैर कटे, मौत
कुंदरकी, अमृत विचार। सोमवार की देर शाम चंदौसी रेलवे ट्रैक पर ग्राम फरहेदी और मछरिया के बीच में ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर के दोनों पैर कट गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव फरहेदी निवासी 27 वर्षीय कैलाश मजदूरी करता है। परिवार के लोग शाम को ही रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौटे थे। शाम के समय कैलाश शौच करने के लिए जंगल गया था। शौच करने के बाद वह रेलवे ट्रैक की तरफ से घर लौट रहा था। तभी मुरादाबाद की ओर से आती हुई ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल की पहचान कराने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान कैलाश के रूप में की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी राखी, मां शकुंतला देवी आदि रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि कैलाश आठ भाई-बहनों में सातवें नंबर का है। उसका विवाद दो साल पूर्व ही राखी से हुआ था।
ये भी पढे़ं- संभल: उमंग और उत्साह से हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन, जिंगल बेल की धुन पर झूमे बच्चे
