VIDEO : रितेश पांडेय का गाना 'Jhumka Tutal Ho' रिलीज, दर्शकों को आएगा बहुत पसंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। जानेमाने गायक-अभिनेता रितेश पांडेय का गाना झुमका टूटल हो रिलीज हो गया है। गाना झुमका टूटल हो सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। गाने में रितेश पांडेय और सपना चौहान की केमिस्ट्री आकर्षक है। गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है।

रितेश पाण्डेय ने गाना झुमका टूटल हो को लेकर कहा कि भोजपुरिया झुमका का मुकाबला कोई नहीं है। हमने गाना झुमका टूटल हो को बेहद संजीदगी और निराले अंदाज में बनाया है। यह यकीनन आपको पसंद आएगा। यह गाना साल 2023 खूबसूरत गानों की सूची में टॉप पर होगा। मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा है कि उन्हें यह गाना पसंद आएगा। 

 

उन्होंने सपना चौहान की तारीफ की और कहा कि गाने में उनका परफॉरमेंस किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं दिख रहा है। हम लोगों ने इस गाने को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जितना खूबसूरत गाने का लिरिक्स है, उतनी ही धड़ाकेदार इस गाने के डांस मूव्स भी हैं। गाना झुमका टूटल हो गाना के गीतकार पवन पाण्डेय हैं। गाने में एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी ने दिए हैं, डी ओ पी योगेश सिंह है और एडिटर आनंद कुमार संतु है, जबकि संगीतकार सैफ अली है। मिक्सिंग आदिल रिजवी ने किया है और डायरेक्टर -कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है।

ये भी पढ़ें : ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज

संबंधित समाचार