‘द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार के आगामी शो ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ को ग्राफिक इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, शरद देवराजन, जीवन जे. कांग और चारूवी अग्रवाल ने डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार के लिये इसे क्रिएट किया है, जिसकी स्‍ट्रीमिंग 12 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इसमें रामायण की उन कालजयी कहानियों को प्रदर्शित किया गया है, जो हनुमान की गाथा को सामने लाती हैं। 

ग्राफिक इंडिया के सह-संस्‍थापक और सीईओ एवं द लेजेंड ऑफ हनुमान के क्रिएटर एवं एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने कहा, द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के सीजन 3 में हम अच्छाई और बुराई के बीच चलने वाले निरंतर युद्ध के महाकाव्य पर विस्तार करेंगे, और दिखायेंगे कि कैसे अजर-अमर भगवान हनुमान भयानक अंधकार के बीच हमेशा जलने वाली आशा की ज्योति बन जाते हैं। 

इसमें पहली बार, लंका की महायुद्ध की भव्यता और देवताओं, दानवों, वनों में रहने वाले जीवों और महान योद्धाओं को उच्च गुणवत्ता वाले एनीमेशन के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह‍ एक ऐसा अद्भुत दृश्य तैयार करेगा, जिससे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के सभी उम्र के दर्शक अपना जुड़ाव महसूस करेंगे। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ का सीजन 3 दिखाएगा कि कैसे साहस और उम्मीद हमेशा अंधकार को हराएगी। इसमें यह भी प्रदर्शित किया जाएगा कि एक वास्तविक नायक का असली पैमाना उसकी शक्तियों से कहीं बढ़कर होता है, जो उसकी आंतरिक शक्ति, करुणा, चरित्र और वफादारी से परिभाषित होता है। 

‘द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3’ में रावण को आवाज देने वाले, शरद केलकर ने कहा, मैं भगवान हनुमान के दिग्गज कारनामों के बारे में सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और अब रावण के किरदार में इस कहानी का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। बचपन में रामायण की कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया था और उसने इस अवसर को और भी खास बना दिया है।

 बचपन में मुझे रावण की तगड़ी हंसी बड़ा आकर्षित करती थी और उस हंसी ने सबको हमेशा रोमांचित किया। उस हंसी को पेश करना एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि वह हंसी वास्‍तव में ऐसी होनी चाहिए जो सभी दर्शकों का ध्‍यान खींच सके। डबिंग के दौरान मैं उस हंसी का बार-बार अभ्यास करता था; इतना कि मैं आसपास के क्रू मेंबर्स को चौंका देता था। मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के दर्शकों के लिए इस नए सीज़न में अच्छाई और बुराई के इस रोमांचक किस्से को देखने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि ये पौराणिक कथा के इस नए अध्याय को सामने लाते हैं।" 

ये भी पढ़ें:- Salaar Box Office Collection : फिल्म ‘सालार’ का तीन दिन में 400 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

संबंधित समाचार