मध्य प्रदेश : बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में लगी आग, वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी शहर में बुधवार सुबह बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस में सवार बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं, घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब बस पुलिस लाइन मैदान के पास थी।
उन्होंने कहा कि आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और वाहन के अंदर मौजूद पांच-सात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि घटना के समय लगभग 12 बच्चे बस के अंदर थे और वे सभी सुरक्षित बाहर आ गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: श्रीनगर-बारामूला मार्ग में संदिग्ध वस्तु बरामद, हुई नष्ट, रूकी बड़ी घटना
