Etawah News: चलती ट्रेन में महिला ने मृत बच्ची को दिया जन्म, भरथना स्टेशन पर रोकी, प्रसूता अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में चलती ट्रेन में महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया।

इटावा में चलती ट्रेन में महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया। भरथना स्टेशन पर ट्रेन को रोककर प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इटावा, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर नई दिल्ली से वरौनी जा रही सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02564 के कोच नम्बर एस-2 में बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे एक महिला रुवी खान पत्नी मोहम्मद असलम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई और दौड़ती ट्रेन में ही रुवी खान ने एक मृत बच्ची को जन्म दे दिया।

news Etawah (2)

ट्रेन में प्रसव होने की सूचना पर रेलवे कंट्रोलर के निर्देश पर ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर रोककर रेल प्रशासन व आरपीएफ जवानों ने प्रसूरता को उसकी तीन बच्चों मोहम्मद फइम 9 बर्ष,कु०अमाया 4 बर्ष, मोहम्मद आजम 3 बर्ष व उसके देवर मोहम्मद अमजद को ट्रेन से सुरक्षित उतार।

इसके बाद प्रसूता को भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात महिला वार्ड वाय संगीता की अनुपस्थिति में एक अन्य महिला वार्ड वाय ने प्रसूता को उपचार दिलाते हुए प्रसूरता रुवी खान को जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला वार्डवाय के अनुसार रुवी खान ने ट्रेन के अंदर ही मृत बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन प्रसूता रुवी पूरी तरह स्वस्थ है। 

ये भी पढ़ें- Exclusive: बस मात्र एक कॉल… वरिष्ठ नागरिकों की दिक्कत का तुरंत समाधान, पुलिस लाइन में होगा कार्यालय

 

संबंधित समाचार