मुरादाबाद: हिचकोले खाते नैनीताल और जिम कॉर्बेट मुश्किल से पहुंच रहे पर्यटक
1957 में बना यह पुल उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच है अहम कड़ी, पुल के जर्जर होने से काराेबार पर भी असर
(विशाल नायक) मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद -रामनगर हाईवे पर गांव गणेशपुर के निकट ढेला नदी का जर्जर पुल किसी भी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

उत्तर प्रदेश की सीमा पर उत्तराखंड में हरियावाला चौराहा एवं काशीपुर में चल रही फैक्ट्रियों में खपने वाले कच्चे एवं निर्मित माल से भरे भारी वाहन ढेला नदी के पुल से प्रतिदिन हजारों की तादाद में गुजरते हैं। देश और विदेश से जिम कार्बेट पार्क, गिर्जिया देवी के मंदिर एवं नैनीताल को जाने वाले सैलानियों के वाहन भी इसी पुल से होकर आते जाते हैं।

ढेला नदी पर बने पांच मीटर चौड़े एवं 90 मीटर लंबे पुल का निर्माण 1957 में हुआ था। नव वर्ष को लेकर सैलानी नैनीताल और जिम कॉर्बेट पार्क में घूमने जा रहे हैं। अब इस पुल की हालत यह है कि पुल पर बनी रेलिंग टूट कर लटक गई है और पुल पर बनी सड़क में भी काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। पुल कम चौड़ा होने के कारण आए दिन यहां लंबा जाम लग जाता है। जिससे लोगों को काफी समय तक जाम से जूझना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: आठ लाख के जेवर व 50,000 रुपये लेकर किशोरी घर से गायब
