मुरादाबाद : दुकान बिक्री में 70 लाख का सौदा फिर धोखेबाजी कर 18 लाख हड़पे
खुशहाल नगर में दुकान की बिक्री का मामला, मां के साथ दोनों बेटे भी नामजद हुए
मुरादाबाद, अमृत विचार। खुशहालपुर में दुकान की बिक्री में जालसाजी और ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में गीता ज्ञान मंदिर रोड पर कोठीवाल नगर की पूनम छाबड़ा, रचित छाबड़ा, मणिक छाबड़ा और गलशहीद के गांधीनगर में सी-51 निवासी राजेंद्र जैन नामजद हुए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मंदिर वाली गली मालवीय नगर के अभिषेक उर्फ आशू सिक्का ने पुलिस को बताया है कि पूनम छाबड़ा ने खुशहाल नगर में कुंवर सिनेमा के पीछे स्थित दुकान को बेचने का सौदा 70 लाख रुपये में किया था। इन्हें बयाना और अनुबंध के तौर पर पूनम और उनके बेटे मणिक छाबड़ा को कुल 20 लाख रुपये दिए भी गए थे। रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने 21 सितंबर को दुकान की रजिस्ट्री राजेंद्र जैन के नाम करा दी है। अभिषेक ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें 23 सितंबर को लगी थी।
जिस पर उन्होंने पूनम छाबड़ा, उनके बेटे रचित छाबड़ा और मणिक से अपने 20 लाख रुपये वापस मांगे तो राजेंद्र जैन ने उनसे कहा कि तुम्हारे रुपये वह दे देंगे। इसके बाद राजेंद्र ने उन्हें एक-एक लाख रुपये वाले दो चेक दी थीं। शेष 18 लाख रुपये बाद में देने को कह दिया था। आरोप है कि इसके बाद राजेंद्र जैन उनके शेष रुपये भी नहीं दे रहे हैं। उलटे धमका रहे हैं।
पीड़ित ने यह भी बताया कि पहले पूनम छाबड़ा इसी दुकान में कपड़े का कारोबार करती थीं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र जैन पूनम के बेटे मणिक छाबड़ा की पत्नी का सगा मौसा है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऊषा मलिक ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर पूनम छाबड़ा और उनके दोनों बेटे रचित व मणिक के साथ ही राजेंद्र जैन के विरुद्ध भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: हिचकोले खाते नैनीताल और जिम कॉर्बेट मुश्किल से पहुंच रहे पर्यटक
