NIA ने ISIS के खिलाफ कसा शिकंजा, संगठन के लिए काम करने वाले छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर
नई दिल्ली। एनआईए ने आईएसआईएस आतंकी साजिश पर अपना शिकंजा और कसते हुए वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले(भर्ती और धन जुटाने वाले) छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
आरोपियों की पहचान मुंबई के ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला उर्फ लालाभाई, शरजील शेख और बोरीवली-पडघा के आकिफ अतीक नाचन, साथ ही पुणे के जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और डॉ.अदननाली सरकार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- विजयकांत : तमिलनाडु के सियासी धुरंधरों से मोर्चा लेने वाला एक अभिनेता
