संतकबीरनगर: एसडीएम सदर ने शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। ठंड से बचाव के मद्देनजर सदर एसडीएम शैलेश दूबे ने बुधवार की देर रात रेलवे स्टेशन खलीलाबाद स्थित शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री ठहराव की व्यवस्थाओं की जांचकर परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। वहीं, शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। 

सदर एसडीएम शैलेश दूबे ने बताया कि शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा ठहरे हुए यात्रियों से ठंड से बचाव और शुल्क आदि के बारे में जानकारी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि ठंड में यात्रियों को किसी प्रकार से असुविधा न हो इसलिए शेल्टर होम को अस्थाई रैन बसेरा के रूप में स्थापित किया गया है। इसके अलावा शेल्टर होम के रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जहां कुछ खामियां पाई गईं उसे तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। शेल्टर होम पूरी तरह से नि:शुल्क है और यात्रियों के ठहरने के लिए ही बनाया गया है। 

शेल्टर होम में आकर आए दिन दबंगई करने वाले शरारती तत्वों के सवाल पर उन्होंने कहा कि शेल्टर होम का ऐसे ही औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई शरारती तत्व पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सदर तहसीलदार जनार्दन जी, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता और पालिका कर्मी उमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में थाने के बगल सरेशाम फायरिंग से दहशत

संबंधित समाचार