बहराइच: घने कोहरे के चलते हुआ सड़क हादसा, कार खड्ड में गिरी, बमुश्किल बची सवारियों की जान 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। जिले में पड़ रहा कोहरा वाहन चालकों के लिए समस्या का सबब बनता जा रहा है। कम दृश्यता के चलते वाहन खड्ड में गिर रहे हैं। आज शुक्रवार को भी जनप में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो गई है। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गायघाट के पास रात में कार कोहरे के चलते खड्ड में पलट गई। कुछ दूरी पर नदी भी थी। हालांकि कार सवार बाल बाल बच गए।

मोतीपुर निवासी मोहम्मद फैसल पुत्र शकील अहमद अपनी कार संख्या यूपी 78 एफएफ 1300 से जिला मुख्यालय आए थे। काम निपटाने के बाद वह कार से अपने गांव जा रहे थे। नानपारा बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र के अकेलवा गांव के पास रात एक बजे कार के सामने मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में कार सवार लोग वाहन समेत पानी भरे खड्ड में जा गिरे। किसी तरह गेट खोलकर सभी बाहर निकले।

इसके बाद थाने में नुकसान को लेकर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी को सौंपी गई है। दोनों वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: ठंड के चलते शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का आदेश जारी

संबंधित समाचार